कानपुर। शराब बंदी के बाद से बिहार में शराब की खपत और बढ़ गयी है। एसटीएफ ने करीब अस्सी लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। सभी ब्रांडेड शराब है जिसकी कीमत मार्केट में काफी मंहगी है। महाराजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शराब से लदा ट्रक कानपुर होते हुए बिहार जा रहा है। कानपुर एसटीएफ के साथ महाराजपुर पुलिस भी सक्रिय हो गयी।
नरवल मोड केपास घेराबंदी की गयी दूसरी तरफ से एसटीएफ की दूसरी टीम ट्रक के पीछे लगी रही। नरवल के पास ट्रक को रोका गया। चालक उदयभान ने बताया कि हरियाणा से आलू लेकर बिहार जा रहा है। एसटीएफ और पुलिस ने ट्रक खुलवाकर बोरे हटवाये तो बीच में शराब की पेटियां थी। करीब 765 पेटियां शराब में लोड की गयी थी। आगे की तरफ और पीछे की तरफ आलू के बोरे रखे गये थे ताकि चालक के केबिन से या ट्रक खोलकर कोई देखे तो शराब नजर न आये।
पूरा माल जब्त करके चालक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की पेटियों में कई प्रकार के ब्रांड है। अनुमाति अस्सी लाख से एक करोड़ के आसपास की शराब की खेप है। चालक ने बताया कि उसे ट्रक बिहार बार्डर तक पहुंचाना था वहां से छोटी गाड़ियों में माल भर कर कई शहरों में सप्लाई होना था। बता दे कि बिहार में शराब बंदी है जिसके चलते वहां शराब की खपत अवैध रूप से काफी है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X