कानपुर : साइबर सेल की गिरफ्त में आये छह सट्टोरियें

कानपुर। आईपीएल के शुरू होने के साथ ही सट्टे के करोबारियों की जैसी निकल पड़ती है आये दिन लगभग हर थाना क्षेत्र में सट्टे का धंधा पकड़ा जाता है। पूलिस की साइबर व क्राइम के अधिकारी मुखबिर की सूचना पर सट्टा पकड़ कर अपना गुडवर्क दिखाते नजर आते है। इसी कड़ी में बुधवार ओ सीसामऊ थाने ने भी अपना जोड़ते हुये कुल माल फंड 147800/- व 5 अदद आईपीएल सट्टा रजिस्टर व 5 अदद पेन माल जामा तलाशी चिटबंदी शुदा 1700/ रुपया व 8 अदद मोबाइल फोन जामातलाशी से बरामद हुये। अभियुक्त गण के विरूद्ध मुअसं 27/2022 धारा सार्वजनिक जुआ अधि. पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

कमिश्नरेट नगर को अपराध मुक्त करने हेतु संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सीसामऊ पुलिस व स्वाट/साइबर सेल पश्चिमी जोन द्वारा बुधवार को चैकिंग/गस्त के दौरान घटनास्थल 106/43ए गांधी नगर सीसामऊ की दिशा उत्तर दूरी करीब 700 मी. से छह अभियुक्त को जीतू वर्मा पुत्र स्व. धनीराम निवासी 106/43ए गांधी नगर सीसामऊ उम्र 36 वर्ष, मनीष चौरसिया पुत्र दिलीप कुमार निवासी 104/407 प्रेम नगर थाना बजरिया उम्र 38 वर्ष, मनीष उर्फ पिंकू वर्मा पुत्र स्व. धनीराम निवासी 106/43ए गांधी नगर सीसामऊ उम्र 32 वर्ष,  संदीप चौरसिया पुत्र घनश्याम चौरसिया निवासी 85/114 लक्ष्मीपुरवा थाना रायपुरवा उम्र 25 वर्ष (5) मोनिश मोईन पुत्र मोईनुद्दीन निवासी 105/55 चमनगंज उम्र 31 वर्ष, विशाल रस्तोगी पुत्र रामशंकर निवासी 109/99 नेहरू नगर थाना नजीराबाद उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें