थाने में चबा रहा था गुटखा, डीएम का फूटा गुस्सा, वसूल लिया जुर्माना

भास्कर ब्यूरो

कानपुर : कानपुर नगर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शनिवार को वह बिल्हौर पहुंचे। उन्होंने थाना समाधान दिवस में भाग लिया और शिवराजपुर थाने का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीसीपी राजेश कुमार, एसडीएम रश्मि लाम्बा और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

इसी बीच, जब शिवराजपुर निवासी देवेंद्र पाण्डेय को गुटखा खाते देखा तो डीएम का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने देवेंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए 200 रुपये का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई के बाद, गुटखा खाने वालों में हड़कंप मच गया और थाने के बाहर पानी की टंकी पर लोग कुल्ला कर मुंह साफ करते नजर आए।

इसके अलावा, डीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत