कानपुर : स्टेट बैंक में दिनदहाड़े 3 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ सबकुछ



-सीसीटीवी में कैद, बैग में रुपए भरे और निकल गए चोर

कानपुर देहात। सिकंदरा कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार दोपहर लंच के समय तीन लाख रुपए चोरी हो गए। कैशियर की टेबल पर रखे तीन लाख की रकम कुछ ही देर पहले जमा की गई थी। वो रकम टेबल पर ही छोड़कर कैशियर पूरे स्टाफ के साथ कमरे में लंच पर चले गए। वापस निकले तो रकम गायब देख उनके होश उड़ गए। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। चोर रकम समेट कर स्कूटी से भाग गए। एएसपी व कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा।

सिकंदरा संवाददाता के अनुसार कस्बा के दीपू मोटर की ओर से तीन लाख रुपये कैश जमा किया गया था। कैशियर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने ये रकम अपनी टेबल पर रख दी और लंच के लिए बाहर चले गए। इसी दौरान मौका पाकर एक युवक बैंक में दाखिल हुआ। रुपए झोले में भरकर भाग गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो युवक

कैशियर के लौटने पर जब रकम गायब मिली तो तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखी गई। फुटेज में दो लुटेरे मोपेड पर भागते हुए नजर आए।
इसके बाद करीब दोपहर 3 बजे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही राजपुर, अकबरपुर , सिकंदरा और अमराहट थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय और क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस का कहना है कि लुटेरों ने पहले से रेकी कर रखी थी और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया

बैंक में सुरक्षा के नाम पर खानापूरी
घटना के समय बैंक के सभी कर्मचारी लंच में व्यस्त थे, जिससे चोरों को वारदात का पूरा मौका मिल गया।
बैंक में लगे पुराने सीसीटीवी कैमरों की खराब क्वालिटी के कारण फुटेज स्पष्ट नहीं मिली है। यह लापरवाही बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है। साथ ही कैशियर की बंद केबिन नहीं बनी है। वह अन्य लिपिकों की तरह ओपन केबिन में कैश लेकर बैठते हैं।

जल्द खुलासे का दावा, लेकिन सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। हालांकि इस वारदात ने एक बार फिर बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और ग्राहकों की जमा राशि की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
—-
बयान –
सिकंदरा के एसबीआई बैंक में तीन लाख की चोरी हुई है। बैंक की कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक हुई ये भी जांच की जा रही है। फिलहाल पहले फोकस चोरों को पकड़ने का है। इसके लिए टीमें लगा दी गई हैं।- राजेश कुमार पाण्डेय, एएसपी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें