कानपुर : पुलिस जीप पर बनायी रील, मुकदमा दर्ज

कानपुर। पुलिस जीप पर बैठकर इंटस रील बनाकर अपराधियों ने वायरल कर दिया। वीडियो बनाने वाला कानपुर हिंसा के आरोपी और शातिर अपराधी मोहम्मद आसिर्फ उर्फ कल्लू का भाई मोहम्मद फैजल और उसका एक साथी है।वीडियो बनाकर उसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। अपराधी की पुलिस के जीप पर रील्स वायरल होने पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेटके अफसरों ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसीपी को फौरन जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये।

महज एक घंटे में ही पुलिस ने पूरे पैंतरे चलते हुए  सफाई देते हुए कहा कि मरम्मत के दौरान गैराज में जीप में बैठकर रील्स बनाई गई है। बोनट पर बैठकर रील्स बनाने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है।इसके बाद बजरिया थाने की पुलिस ने आनन-फानन दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। एक युवक की पहचान मोहम्मद फैसल के रूप में हुई, लेकिन दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी।  वहीं पूरे मामले में एसीपी सीसामऊ ने कहा कि पुलिस जीप सर्विंस के लिये गयी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें