Kanpur : दुष्कर्म का आरोपित मुठभेड़ में गिफ्तार

Kanpur : उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ ।

क्षेत्राधिकारी अकबरपुर संजय सिंह ने शनिवार को बताया कि गजनेर थानाक्षेत्र में 24 दिसम्बर को एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसके गांव के देशराज ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश में जुट गई।

पुलिस को नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपित देशराज की सूचना शुक्रवार देर रात को प्राप्त हुई कि आरोपित थानाक्षेत्र के एक बीहड़ इलाके में छिपा है।आरोपित की तलाश में पुलिस उसी बीहड़ इलाके में पहुँच गई। पुलिस की हलचल पाकर अभियुक्त देशराज मौके से भागने लगा। उसने जब खुद को पुलिस से घिरा पाया तो पुलिस पर फायर कर दिया। आत्म रक्षा के लिए पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर फायर किया। मुठभेड़ के बाद अभियुक्त देशराज को गिरफ्तार कर लिया ।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ​पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ​अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। ​आरोपित के खिलाफ पहले से ही पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में फेमस सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला; भीड़ ने फेंके पत्थर; 25 लोग घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें