
कानपुर में गंगा नदी पर बने रेलवे पुल की मरम्मत का काम हाल ही में पूरा हो गया है। इसके बाद रेलवे ने इस रूट की सभी ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया है, जिससे करीब 30 हजार यात्रियों को राहत मिली है। यह पुल कानपुर सेंट्रल स्टेशन और गंगा के बाएं किनारे के बीच स्थित है।
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद जिन प्रमुख ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया है, उनमें शामिल हैं:
- 11109/11110 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 51813/51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
- 64203/64204 लखनऊ-कानपुर मेमू
- 64211 कानपुर-लखनऊ मेमू
- 22539 मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
- 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस
- 22922 गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस
- 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
- 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन
- 55345/55346 लखनऊ जं.-कासगंज पैसेंजर
गोरखपुर रूट पर ट्रेनों में बदलाव
गोरखपुर रूट पर तीसरी लाइन के निर्माण के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
- 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 3 मई तक सिर्फ गोमतीनगर तक ही चलेगी, गोमतीनगर से गोरखपुर के बीच सेवा रद्द रहेगी।
- 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस 4 मई को गोरखपुर की बजाय गोमतीनगर से चलेगी।
- 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 3 मई को खलीलाबाद से चलाई जाएगी।
वंदे भारत स्पेशल का संचालन जुलाई तक बढ़ा
लखनऊ चारबाग से छपरा तक चलने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (02270/02269) का संचालन 11 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
- 02270 वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग से मंगलवार को छोड़कर हर दिन दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे छपरा पहुंचती है।
- वापसी में 02269 वंदे भारत एक्सप्रेस छपरा से रात 11:00 बजे चलकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ चारबाग पहुंचती है।