कानपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को दादानगर में समानांतर पुल का शिलान्यास किया। सेतु निगम के एमडी मिथिलेश कुमार को स्टेज पर बुलाकर पूछने के बाद ऐलान किया कि 10 दिन में इस पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा और इसे 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।मंच से ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला देकर अधिकारियों को चेतावनी दी की यदि निर्माण में गड़बड़ी हुई, तो सख्त करवाई की जाएगी। इसलिए समय से मानक के अनुरूप कार्य करें।
इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता संजीव भारद्वाज को मंच पर बुलाकर बरसात का मौसम खत्म होते ही पैच वर्क शुरू करने और दीपावली से पहले बड़ी सड़कों से लेकर गांव तक की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण जल्द शुरू कराने का ऐलानउन्होंने मंधना से गंगा बैराज शुक्लागंज होते हुए मोहनलालगंज लखनऊ तक 105 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण जल्द शुरू कराने का ऐलान किया। जीटी रोड पर चार लेन के एलिवेटेड रोड निर्माण के निर्माण में भी धन की कमी आड़े न आने देने का ऐलान किया।
दादा नगर से पनकी की ओर आते समय विजयनगर रोड पर बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकरों से गुजरने के दौरान पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी एकदम से उछल गई। इसके बाद तत्काल मंत्री ने इन ब्रेकरों की मरम्मत कर मानक के अनुरूप बनाने का आदेश दिया है।