कानपुर : किसान सुसाइड मामले में पुलिस ने लिया एनबीडब्लू वारंट

कानपुर। किसान बाबू सिंह के सुसाइड मामले मे 19 दिन बीतने के बाद भी भाजपा नेता प्रिय रंजन दिवाकर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब इस मामले में पुलिस ने एनबीडब्लू वारंट जारी करा लिया है।

ऐसे में प्रियरंजन के सरेंडर करने की आखरी आस भी खत्म हो गयी। अगर एक माह के अंदर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी या आरोपी खुद सामने नहीं आये तो पुलिस कुर्की के लिये प्रयास करेगी। बता दे कि चकेरी के किसान बाूब सिंह की कई बीघा जमीन को भाजपा नेता प्रिय रंजन दिवाकर उर्फ आशू ने अपने बिल्डर दोस्त राहुल जैन के माध्यम से सौदा करा दिया। तीन करोड़ की चेक देकर दस करोड़ की जमीन का एग्रीमेट अपने साले राजन, बबलू और बिल्डर के नाम करा कर चेक भी छीन ली थी जिससे आहत होकर किसान ने सुसाइड कर लिया था।

शुक्रवार को किसान बेटी काजल और पत्नी बिटान ने पुलिस अफसरों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा पुलिस इतने बड़े बड़े अपराधी पकड़ लेती है लेकिन भाजपा नेता को नहीं पकड़ रही है। इधर ज्वाइंट सीपी अपराध/मुख्यायल नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिशे दी जा रही है। कई बार सटीक लोकेशन भी मिली पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्लू जारी हो गया है। एक माह के अंदर सरेंडर या गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की की कार्यवाही होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें