कानपुर : मुख्यमंत्री की वर्चअल बैठक के बाद हरकत में आयी पुलिस

कानपुर।  मुख्यमंत्री की वर्चअल बैठक के तुंरत बाद ही कानपुर पुलिस ने सीएम के आदेशों को अमल में लाने शुरू कर दिया। सोमवार की देर शाम बैठक करके  पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने यह भी कहा कि थानों में नामित बाल कल्याण अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य आवश्यक नंबरों को दीवार पर लिखा होना चाहिए।

इसके साथ ही बाल मैत्री पुलिसिंग को बेहतन करने का आदेश दिया। इस दौरान यूनिसेफ के तकनीकी सलाहकार राजेश कुमार सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता (एसजेपीयू), गिरीश अयस्थी, बाल कल्याण समिति से निर्मल कुमार पांडेय एवं देवेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा पॉक्सो अधिनियम को लेकर चर्चा की। किशोर न्याय अधिनियम की धारा-77 (बालक मादक पदार्थ या स्वापक औषधि या मन: प्रभावी पदार्थ देने के लिए दंड) से संबंधित है।

इसमें प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस उपायुक्त अपराध सलमानताज पाटिल द्वारा शहर के व्यस्तम चौराहों पर भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने हेतु विशेष किशोर पुलिस इकाई, थाना एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट  सेल समेत वारंटियों के खिलाफ भी कार्यवाही प्रभावी रूप से चलाने को कहा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें