कानपुर : पुलिस ने 24 घण्टे में चोरी की बुलेरो की बरामद, चार हिरासत में

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर | पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपायुक्त  (दक्षिण) के निकट पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक बुलेरो बिना नम्बर प्लेट ई-चालन एप पर चैक किया गया तो इंजन से नम्बर UP7IAA2574 रंग सिलेटी पाया गया जिसके कागजात के बारे में पूछा गया तो नहीं दिखा सके जिसके सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गयी।

अभियुक्तगण रोहित सचान उर्फ विकाश पुत्र स्व0 किशन सचान निवासी नौबस्ता बम्बा नारायणपुरी बख्तौरीपुरवा सत्या हास्पिटल के पास थाना नौबस्ता, मूल निवासी ग्राम गिरसी थाना रेउना उम्र करीब 25 वर्ष, ट्रान्सू उर्फ प्रांसू पुत्र स्व0 रमाकान्त सचान निवासी विसनई कुंडे रामपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर हाल निवासी सुनील यादव का मकान मोहल्ला नारायणपुरी बख्तौरीपुरवा थाना हनुमंत बिहार, कानपुर उम्र 19 वर्ष, अमन उर्फ छोटू सोनकर पुत्र हीरालाल निवासी 120 E नारायणपुरी थाना हनुमंत बिहार कानपुर, मूल निवासी ग्राम बरीमहतन थाना सजेती जिला कानपुर उम्र 18 वर्ष, आशीष गुप्ता छोटू पुत्र राजू गुप्ता निवासी बख्तौरीपुरवा नारायणपुरी मकान नं0 64 थाना हनुमंत बिहार कानपुर उम्र 25 वर्ष द्वारा बताया गया कि यह बुलेरो फतेहपुर से हम लोगों ने चोरी की है।

अभियुक्तगणों की जामातलाशी से रोहित सचान उर्फ विकाश उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त ट्रान्सू उर्फ प्रांन्सू उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया उपरोक्त वाहन बुलेरो के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन नीरज कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम लाला बक्सरा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर की है, जो उनके घर बाहर से  27 अक्टूबर को चोरी किया गया है जिसके चोरी होने के सम्बन्ध में थाना बकेवर जनपद फतेहपुर में दर्ज है। अभियुक्तगण को वास्ते रिमाण्ड न्यायालय पेश किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें