कानपुर। वांछितों के खिलाफ अभियान चलाकर अपनी पीठ थपथपाने वाली कानपुर पुलिस कमिश्नरेट आज तक तीन बड़े मामलों को नहीं खोल पायी । दिन बीते, सप्ताह बीते और महिनों के साथ साल खत्म होने की ओर है लेकिन पुलिस इन तीनों मामलों में सिर्फ जांच के नाम का झुनझुना बजा रही है। आज तक ये मामले खुले नहीं है। खास बात तो यह है इन मामलों के बारे में शहर के पुलिस आयुक्त को पूर्ण जानकारी तक मुहैया नहीं करायी गयी है।
घटना – 1
पिछले साल 23 दिसम्बर को सचेंडी के एसबीआई बैंक में सुरंग बनाकर चोरों ने एक करोड़ का सोना चोरी कर लिया था। घटना के बाद पांच टीमों बनायी है। लगभग सवा दस माह बीतने के बाद भी इस चोरी में पुलिस के हाथ खाली है। राजस्थान से लेकर महाराष्ट और यूपी के कई जिलों तक खाक छानने के बाद भी पुलिस इस चोरी को नहीं खोल सकी हैे। इस मामले में एक हजार सीसीटीवी कैमरों के अलावा बीस हजार मोबाइल नम्बरों को खंगाला गया जिसमें से कई नम्बर बड़े गैंग के बदमाशों के मिले थे लेकिन चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना – 2
चकेरी के कृष्णा नगर में रहने वाले लोहा कारोबारी संजय गौड की शिवकटरा लालबंगला में लोहे का कारोबार है। 10 मई को दुकान बंद करने जा रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर पांच लाख रूपये लूट लिये थे।
इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पुलिस आयुक्त से बात करके 48 घंटे का वक्त दिया था लेकिन इतने दिन बीतने के बाद बदमाशों को पकड़ना तो दूर की बात है अभी तक पुलिस यह भी नहीं पता कर पायी कि बदमाश इसी जिले के थे या दूसरे जिले के थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में कई शातिरों को पकड़ा था लेकिन आज तक खुलासा नहीं हो सका है।
घटना – 3
तीन बोरे, उसमें से रिसता खून, कुत्तों का झुंड बोरों को नोंचने की कोशिश करता है, जब बोरे खोले जाते है तो उसमें निकलती है एक लाश.. क्राइम शो की तरह दिखने वाली यह वारदात 17 जून को कर्नलगंज थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई थी। युवक की बेरहमी से हत्या करके उसके शवों के टुकड़े करके तीन बोरियों में भरकर कर्नलगंज कूड़े के ढेर के करीब फेंक दिये गये थे। 120 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के लिये यह वारदात पहेली बनी हुई है।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के शव मिलने के पोस्टर छपवा कर कई जिलों में लगवा दिये। आसपास सुरागकशी भी लेकिन हत्यारों को पकड़ना तो दूर की बात आज तक लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। खास बात यह है इस घटना के बाबत थानेदार से पूछने पर कुछ देर उन्हें यह याद करने में लग गया कि उनके यहां ऐसी कोई वारदात हुई थी बाद में बताया कि मामले की जांच चल रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X