कानपुर : मोबाइल टावर में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शनिवार को थाना सचेण्डी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। ग्राम कैंधा के मोबाइल टावर में चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर मोबाइल टावर में चोरी किये गये माल को बरामद किया गया। घटनाक्रम के मुताबिक 21 नवंबर को अज्ञात चोरो द्वारा ग्राम कैंधा स्थित मोबाइल टावर से सारा समान चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे आवेदक वरूण कुमार रघुवंशी पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी 124 सीओडी कालोनी कोयला नगर थाना चकेरी द्वारा 18 अप्रैल को थाना सचेण्डी पर अज्ञात चोर के खिलाफ पंजीकृत कराया था।

थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये माल की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके मुकदमा का अनावरण किये जाने के प्रयास किया जा रहा था। जिसके क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण दीपक श्रीवास्तव पुत्र स्व0 जोगेन्द्र लाल श्रीवास्तव निवासी 360 बाबानगर नौबस्ता उम्र करीब 41 वर्ष, सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र कैलाशनाथ निवासी 1669 / 25 सरस्वती नगर, हन्सपुरम नौबस्ता उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण उपरोक्त की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये मोबाइल टावर के पार्ट्स व सामान बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सचेण्डी पर विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे