कानपुर : IPL मैचों में सट्‌टा खिलाने वाले शातिर सटोरिया को पुलिस ने धर-दबोचा

कानपुर। आईपीएल के मैचों में सट्टा खिलाने वाले शातिर सटोरिया को चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सटोरिया के पास से 13 मोबाइल,कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही सट्‌टा खिलाने वाले एप का भी पता चला है। जिससे कानपुर के एक-एक गली-मोहल्ले तक सटोरिया का नेटवर्क फैला हुआ था। शातिर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

13 मोबाइल,1.80 लाख कैश बरामद

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चमनगंज थाना क्षेत्र के दाल मिल एकता कंपाउंड भन्नानापुरवा चमनगंज निवासी अंशु गुप्ता अपने फ्लैट से पूरे शहर में सट्‌टे का नेटवर्क फैला रखा था। चमनगंज पुलिस ने दबिश देकर अंशु को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से 13 मोबाइल,1.80 लाख कैश और सट्‌टा खिलाने वाले एप और नेटवर्क का पता चला। पुलिस ने अंशु को अरेस्ट कर लिया। अंशु ने पूछताछ में बताया कि एप के जरिए ऑनलाइन सट्‌टा खिलवाता है।

फ्लैट से चल रहा था शहर में सट्टे का नेटवर्क।

अंशु गुप्ता ने एप के जरिए कानपुर के हर गली-मोहल्ले तक अपना नेटवर्क फैला रखा है। इसके साथ ही पूछताछ के दौरान अंशु से बड़े कई सटोरियों का सुराग मिला है। उसके तीन साथी फरार हैं। पुलिस तीनों की अरेस्टिंग के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही पुलिस शहर के अन्य बड़े सटोरियों के नेटवर्क का भी खुलासा करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई