कानपुर : लेनदेन के विवाद में चली पिस्टल, भनक लगते ही पहुंची पुलिस टीम

कानपुर। सट्टे के लेनदेन में नई सड़क पर देर शाम माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी। दबंग ने मामूली मारपीट के चलते पिस्टल कनपटी पर सटाकर गोली मारने का प्रयास किया । प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार मुन्ना नाम का युवक शराब पी रहा थाइस दौरान वहां पर मौजूद एक युवक से मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।

इसरार गुस्से से आगबबूला हो गया और उसने कमर में लगी पिस्टल निकाल कर युवक की कनपटी पर सटाकर गोली मारने का प्रयास किया। वहां मौजूद राहगीर सचिन चौरासिया ने जान पर खेलकर इसरार से पिस्टल छिना ली और उसे फायर करने से रोका। इसी दौरान अन्य लोगों ने डायल 112 पर सूचना दे दी। पीआरवी की गाड़ी भी पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई और आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद बेकनगंज पुलिस के हवाले कर दिया।डीसीपी सेन्ट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी इशरार के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई