कानपुर में हत्यारोपी का कबूलनामा : नशे में मां को दी गाली फिर की गार्ड की हत्या, 2 गिरफ्तार

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के किनारे खेत में सिक्योरिटी गार्ड का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से हत्यारोपियों तक पहुंची है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मां की गाली दे रहा था। रोका तो नहीं माना इसलिए मार डाला।

क्या है पूरा मामला

सजेती थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय परशुराम यादव नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की प्राइवेट नौकरी करते थे। लगभग चार माह पहले गांव लौटे थे। बीते सोमवार देर शाम वह घर से खेत जाने को कहकर निकले थे। बीते मंगलवार सुबह अधेड़ का शव भैरमपुर गांव के किनारे स्थित बलदेव शुक्ला के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए सर्विलांस टीम की मदद ले रही थी।

हालांकि सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने दो आरोपी भैरमपुर गांव निवासी आशीष सचान व कस्तूरीपुर निवासी संजय साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनो ने बताया कि उसे रास्ते में सिक्योरिटी गार्ड परशुराम मिल गए थे, तीनों ने साथ शराब पी इसके बाद वो मां की गाली देने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो वह नहीं माना। जिससे गुस्साए दोनों ने सिक्योरिटी गार्ड की ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी।

एसीपी बोले- दो आरोपी गिरफ्तार भेजे जाएंगे जेल

घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया की दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जाएगा। दोनों ने नशेबाजी में मां की गाली देने में हत्या करने की बात कबूली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई