
Kanpur : कानपुर नगर निगम की जमीन पर एक निजी संस्था के सहयोग से बनाए गए मैरिज हॉल को लेकर रविवार को एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री के सामने ही सांसद रमेश अवस्थी और मेयर प्रमिला पांडेय के बीच तीखी झड़प हो गई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद दोनों नेता शांत हुए।
जानकारी के अनुसार, यह विवाद उस समय हुआ जब रक्षा मंत्री को हॉल का लोकार्पण करना था, लेकिन विवाद की खबर मिलते ही कार्यक्रम एक दिन पहले ही रद्द कर दिया गया।
क्या था मामला?
कानपुर नगर निगम ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क के अगले हिस्से में जेसीआई के सहयोग से 4500 वर्ग फुट का एसी हॉल और 10 हजार वर्ग फुट का लॉन बनवाया है। यह स्थान शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को 11 हजार रुपये में किराए पर दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, मेयर की टीम से रक्षा मंत्री को मैरिज हॉल का उद्घाटन का न्योता भेजा गया था। लेकिन एक दिन पहले ही कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
रविवार को कानपुर एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री के स्वागत के दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सांसद रमेश अवस्थी और मेयर प्रमिला पांडेय भी मौजूद थीं। इसी दौरान, मेयर प्रमिला नाराज हो गईं और सांसद का नाम लेकर नाखुशी व्यक्त की। बात बढ़ने पर दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई। आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर तीखा होता गया, जिसे देख कर माहौल गरमाने लगा।
स्थिति बिगड़ती देख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हस्तक्षेप कर दोनों नेताओं को शांत कराया। बाद में शाम को, विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने हॉल का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़े : दुल्हन बोली- ‘लाइट कम करो..’, बेडरूम से बाहर चला गया दूल्हा फिर हो गया गायब












