
Kanpur : कानपुर के सचेण्डी थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप मामले में पीड़िता के भाई को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से धमकी देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।
नाबालिग से गैंगरेप का आरोपित निलम्बित दरोगा अमित मौर्य को फरार हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। बावजूद इसके लगातार उससे जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह खुद को बेगुनाह बता रहा है। इसी तरह सोमवार को पीड़िता के भाई के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से लिखित मैसेज आया जिसमें लिखा था।
” देखो दरोगा जी की नौकरी के साथ मत खेलो… वह गलत नहीं है। तुम उनको जानते हो वह बहुत शरीफ हैं। उनका नाम खराब मत करो.. उनको समाज की सेवा करने दो। उनकी जमानत हो चुकी है। कोई हेल्प नहीं करेगा तुम्हारी…सात जन्मों तक आंसू भी ना छोड़ेंगे. ऐसी लाइफ जी पाओगे तुम्हें शर्म नहीं आती। जिन पर विश्वास करते हो वही तुम्हें छोड़ जाएंगे। बाद में रोना आएगा तो रो भी नहीं पाओगे।”
प्रकरण में पुलिस ने थाना सचेण्डी पर सम्बंधित व्हाट्सएप नंबर की जांच की, तो वह किसी छोटू कुशवाहा के नाम से आया था। पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से परसेंडी थाना तालगांव सीतापुर निवासी अमित त्रिवेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित को इस तरह के मैसेज भेजने के पीछे युवक की क्या मंशा थी? इसे लेकर पूछताछ जारी है। जबकि दरोगा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें तलाश कर रहीं हैं।










