कानपुर : अरौल में शमशान घाट को खोखला कर रहे खनन माफिया

  • अरौल में शमशान घाट को खोखला कर रहे खनन माफिया
  • प्रशासन की भनक से बचने के लिए लेबर के सहारे उठाई जा रही मिट्टी

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र में खनन का खेल चरम पर है। माफिया के कदम शमशान को मिट्टीमुक्त करने की तरफ बढ़ने लगे हैं। इस दौरान प्रशासन की नजर से बचने के लिए जेसीबी के इस्तेमाल से भी दूरी बनाई जा रही है।

खनन की रोकथाम के लिए भले ही प्रशासनिक अमला सक्रिय रहता हो, लेकिन माफिया में इसका जरा भी खौफ नहीं हैं। इन दिनों आंकिन में शमशान घाट के नजदीकी जमीनों को खोदकर मिट्टी की फसल उठाई जा रही है। घाट पर पसरे सन्नाटे में इस काम को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है। बताया गया कि खनन से जुड़े शातिर प्रशासन से बचने के लिए जेसीबी जैसे यंत्रों का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं। यहां श्रमिकों द्वारा फावड़े से धरती खोद कर मिट्टी उठाई जा रही है। इस मिट्टी को ट्रैक्टर से भरकर बिक्री किया जा रहा है। वहीं, मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक खनन में संलिप्त लोगों पर पड़ोसी ग्रामसभा के एक प्रभावशाली का वरदहस्त है। इसके जरिए खनन का खेल दिन ब दिन तरक्की कर रहा है।

ईडी द्वारा जब्त जमीन को माफियाओं ने खोद डाला

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप सनशाइन फर्म द्वारा खरीद फरोख्त की जा रही लगभग 25 बीघे जमीन पर प्रवर्तन निदेशालय ने जब्ती की कार्रवाई की। बीते दिनों खनन माफियाओं ने इस जमीन पर निशाना साध लिया और मिट्टी खोदकर बेचने लगे। मामले की भनक लगते ही पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर छापेमारी कर एक जेसीबी को पकड़ कर सीज कर दिया, जबकि ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक भाग निकला। इस मामले में मानपुर के ग्राम प्रधान सर्वेश राजपूत को अधिकारियों ने तलब भी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर