कानपुर : रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ खाक

कानपुर। थाना गोविन्द नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक रबर फैक्ट्री में शुक्रवार की बीती देर रात आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गयी।

रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग की लपटे दूर से दिखाई देने लगी। मौके पर जो लोग फैक्ट्री में उपस्थित थे वह बाहर निकल आये और उन्होने पुलिस तथा दमकल विभाग को आग की सूचना दी। जहां गोविन्द नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वहीं दमकल विभाग की गाडी टीम सहित पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी।

बताया जाता है कि लगभग तीन घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारण हुए नुकसान का अभी तक कोई आंकलन नही लगाया जा सका, तो वहीं आग लगने के कारण भी अभी तक स्पष्ट नही हो पाये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे