कानपुर : भूमाफियाओं के खिलाफ एसआईटी में व्यापक फेरबदल, सभी लोग हटाए गए

भास्कर ब्यूरो
कानपुर। आपरेशन महाकाल के तहत भूमाफियाओं और सफेदपोश अपराधियों के खिलाफ अभियान की रफ्तार सुस्त थी और लापरवाही तथा पक्षपात की तमाम शिकायतें सामने थीं। ऐसे में पुलिस आयुक्त, अखिल कुमार ने समूची एसआईटी का रूप बदल दिया है। अब कमान भी नए हाथों में है और टीम के सदस्य भी नए चेहरे हैं। खास बात यह कि आठ सदस्यीय टीम में पांच चेहरे शहर में बिल्कुल नये-नवेले हैं। अलबत्ता पुरानी टीम के मुखिया भी शहर में नये थे, लेकिन जांच की रफ्तार सुस्त होने के कारण श्री टीम बनाना मजबूरी थी।

गौरतलब है कि, 03 मार्च,2025 को पुलिस उपायुक्त अपराध की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (Special !nvestigaltion Team- SIT) का गठन किया गया था। वर्तमान में उक्त एस.आईं.टी. को कार्य करते हुए पॉच माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है तथा आरोपियो द्वारा एसआईटी पर विभिन्न आरोप लगने की संभावना को देखते हुए एवं एसआईटी में शिकायतों की भरमार के साथ-साथ जांच को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं निष्पक्ष करने के नजरिए से 28 अगस्त, 2025 को एस.आई.टी. का पुनर्गठन किया गया है। नयी टीम में कुल 08 सदस्य शामिल हैं। टीम में सदस्य संख्या बढ़ने से कार्यक्षमता एवं जांच क्षमता में और अधिक वृद्दि होगी।

नयी विशेष जांच दल में सत्यजीत गुमा, पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्य के रूप में योगेश कुमार, अपर पुलिस उपायुकत (दक्षिण), अर्चना सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), अभिषेक कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक (चकेरी), आकांक्षा पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त (छवनी), अमित चौरसिया, सहायक पुलिस आयुकत (कर्नलांज), दिलीप कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (बाबूपुरा) तथा इन्द्र प्रकाश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (स्वरूपनगर) शामिल किए गए हैं।

उपर्युक्त रूप से पुनर्गठित विशेष जांच दल (SIT) अब तक की गई कार्यवाही को अग्रतर गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए है तथा सन्दभिंत प्रकरण में जिन मामलों में जाँचोपरांत अभियोग पंजीकृत हो गयेहै, ऐसे समस्त प्रकरणों की विवेचनात्मक एवं न्यायालय संबंधी कार्यवाही की समीक्षा संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध-मुख्यालय द्वारा तथा प्राप्त नये एवं जिन मामलो में जाँच प्रचलित है, ऐसे समस्त प्र्करणों की समीक्षा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था करेंगे। और समीक्षा की साप्ताहिक रिपोर्ट पुलिस आयुक को भेजेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें