जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, महिलाओं व बच्चे सहित 15 लोग घायल

भास्कर ब्यूरो

कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ब्रजवासिनपुरवा गांव में दो पक्षों ते बीच जमीनी मामले में विवाद हो गया, जिसमें करीब पंद्रह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया मौके पर डॉक्टर चतेंद्र सिँह और प्रभारी अनुज दीक्षित सहित सभी घायलों को उपचार कर सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

शुक्रवार को सुबह गांव ब्रजवासिनपुरवा मे दो पक्ष मे जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे चलने से दोनों ओर से महिलाओ सहित पुरुष गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र पुत्र रामप्रसाद, बबली पत्नी नरेंद्र, काजल पुत्री नरेंद्र, सुमन सुखवीर पुत्र सूबेदार, सुमन पत्नी सुरेंद्र, सुकना पुत्री दीपू, राकेश पुत्र गंगाराम, रामबेटी पत्नी रामकुमार, आकांक्षा पुत्री राममिलन, सचिन पुत्र राकेश, रामबिटैली पुत्री सुखवीर, रामकुमार पुत्र गंगाराम, ऊषा पत्नी रामखिलवन, दीपू पुत्र रामचंदर, नरेंद्र पुत्र रामप्रसाद को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया अभी तक तहरीर नहीं मिली जाँच कर विधिक कार्यवाही कि जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन