कानपुर : एटीएम मशीन में सेंधमारी कर उड़ाये लाखों, मुकदमा दर्ज

कानपुर। एटीएम मशीन में कैश डालने वाले दो एजेंटों ने मिलकर बैंक का तीन लाख रूपया उड़ा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब छुटटी वाले दिन दूसरे एजेंट पैसा डालने पहुंचे तो वहां मशीन के ट्रांजेक्शन और एटीएम मे मिले कैश में फर्क आया। मामले में कम्पनी के अधिकारी ने कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

महाराजपुर निवासी हनुमान शरण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कम्पनी सिक्योर वैल्यू इंडिया के नाम से है। कम्पनी कई प्राईवेट बैंकों के एटीएम में कैश डालने का काम करती है। अधिकारी के अनुसार कॅम्पनी में काम करने वाले एजेंट अश्वनी कुमार रावत व  सत्यम कुमार को इंद्रा नगर स्थित एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी थी। कुछ दिन पूर्व कम्पनी के दूसरे एजेंट मशीन में पैसा डालने पहुंचे तो उसमें तीन लाख रूपये का हेरफेर सामने आया। कम्पनी के अधिकारी के अनुसार दोनों एजेंटों पर शक इसलिये है क्योंकि दोनों के पास एक पासवर्ड होता है जो दोनों अलग अलग डालते है जिसके बाद ही मशीन की कैश ट्रे खुलती है।

बैंक और कम्पनी के लोगों ने कैमरे चेक किये तो दोनों आरोपी भी एटीएम से छेड़छाड़ करते दिखे। मामले की जानकारी बैंक अफसरों को देकर कम्पनी के अधिकारी ने कल्याणपुर थाने मे दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी मामले में चौकी इंचार्ज शिवकुमार शर्मा पर आरोपियों की मदद करने का आरोप था जिसमें वे सस्पेंड कर दिये। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें