कानपुर। नाइट डयूटी करके लौट रहा केस्को का संविदाकर्मी हादसे का शिकार हो गया। सुबह के वक्त पोल से टकराने के बाद बाइक में आग लग गयी। घायल संविदाकर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे से आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाने का फोर्स पहुंचा है।
पुलिस परिजनों को शांत करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के विकास नगर केसा डिवीजन पर तैनात संविदाकर्मी अंकित वर्मा की बाइक मकडी खेड़ा, सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने बिजली के पोल से टकरा गई।हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जबकि अंकित बाइक के पास गिरे और आग की चपेट में आ गए। जब तक राहगीरों ने उनको खींचकर बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बता दें कि 2014 में पिता किशोरी लाल की मृत्यु के बाद मृतक की आश्रित के तौर पर नौकरी लगी थी।
आज सुबह घर से कार्यालय जाते समय दुर्घटना हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियां है। इंस्पेक्टर कल्याणपुर धंनज्य पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अनुमान है नींद में होने के चलते संविदा कर्मी हादसे का शिकार हो गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X