कानपुर : SNK पान मसाला कारोबारी के घर-ऑफिस पर IT की रेड, कारोबार से जुड़े व्यापारियों पर भी एक्शन

कानपुर। आयकर विभाग की टीमों ने पान मसाला कारोबारी नवीन कुरेले की फैक्ट्री, ऑफिस और घर समेत पूरे प्रदेश में 47 स्थान पर एक साथ छापे मारे हैं। बुधवार सुबह आयकर विभाग ने एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई शुरू की, जिसमें प्रमुख पान मसाला ब्रांड एसएनके और उससे जुड़े कारोबारियों के 47 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए। ये छापे पान मसाला कारोबारी नवीन कुरेले के घर, ऑफिस और फैक्ट्री समेत पूरे प्रदेश में किए गए। इन छापों में पान मसाला बनाने के कच्चे माल की आपूर्ति करने वाले और पान मसाला लेने वाले कारोबारी भी शामिल थे।

नवीन कुरेले की पान मसाला फैक्ट्रियां कानपुर के दादा नगर और रनिया में स्थित हैं। आयकर विभाग की टीमें नोएडा से आई थीं, जो इस पूरी कार्रवाई को संचालित कर रही थीं। इसके अलावा, नयागंज में कत्था कारोबारी गुड्डू जैन, किदवई नगर में सुपारी कारोबारी और महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज जैसे अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

यह छापेमारी आयकर विभाग द्वारा अवैध वित्तीय लेन-देन और कर चोरी के मामलों की जांच के तहत की गई है, जिससे कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें