वाहनों की रेस : 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इनोवा ने ली युवक की जान, आरोपी फरार

किदवईनगर, कानपुर। किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार से रेस लगा रही इनोवा और बीवाईडी कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजकर 4 मिनट की है, जब दोनों कारें तेज रफ्तार में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की ओर मुड़ीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहनों की गति लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

हादसे के समय बाइक सवार युवक सड़क के किनारे जा रहा था। इनोवा कार ने उसे जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिरा और उसके बाद वह सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोग हादसे की आवाज सुनकर बाहर निकल आए थे।

आसपास खड़ी एक अल्कजार कार में चालक कबीर सो रहा था। धमाका सुनकर उसकी नींद खुली और उसने देखा कि दोनों कारें तेजी से भाग रही थीं। नीचे उतरकर उसने पाया कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर उसकी कार के नीचे पड़ा हुआ था। हादसे के बाद दोनों कार सवार मौके से फरार हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट से उसकी पहचान की, और पता चला कि मृतक दीपक गुप्ता, निवासी H-ब्लॉक, किदवईनगर का था। वह हेलमेट भी नहीं पहने हुए था।

इनोवा कार की नंबर प्लेट और आगे के हिस्से को पुलिस ने बरामद किया। जांच में पता चला कि यह इनोवा कार हंसपुर निवासी गोपाल बाजपेई के नाम पर थी। पुलिस ने गोपाल से संपर्क किया, और उसने बताया कि हादसा बीवाईडी कार ने किया था। पुलिस ने गोपाल को थाने बुलाया है और मामले की जांच जारी है।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें इनोवा कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने इस फुटेज को अपने जांच में शामिल किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा कार में लाल रंग से “भारत सरकार” लिखा था और कार के पीछे सीसे पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो बना हुआ था। इस बात ने मामले को और गंभीर बना दिया है, क्योंकि यह विशेष कार सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी हो सकती है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर