
पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में बच्चे का शव उतराता मिला
कानपुर। नौबस्ता के बक्तौरीपुरवा में पानी के टैंक में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। परिजन बच्चे को तलाशते हुए पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो बच्चे का शव उतराता मिला। सूचना पर नौबस्ता पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात के मैथा निवासी राजमिस्त्री सनी सोनकर पत्नी सीता,बेटे अंश उर्फ बल्लू (6),अक्षांश (3) के साथ करीब पांच साल से कानपुर के नारायणपुरी में जयराम के मकान में किराए पर रह रहे हैं। इसी मकान में सनी के साले दीपू का भी परिवार व अन्य एक परिवार भी रहता है।
दीपू ने बताया अंश यूकेजी का छात्र था और मंगलवार रात करीब आठ बजे मोहल्ले में रहने वाले चार-पांच बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद बाकी बच्चे तो घर चले गए लेकिन अंश नहीं लौटा। इसपर उसकी तलाश करते हुए बच्चों से जानकारी लेकिन कुछ पता नहीं चला।पूछताछ के दौरान 10 वर्षीय बच्चे ने घर के सामने के हरीश कुमार के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में अंश के गिरने की जानकारी दी। स्वजन और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो बच्चा टैंक में कहीं नहीं दिखा।
– 10 फिट गहरे सेप्टिक
घर के लोग किसी तरह सेप्टिक टैंक में उतरे और तलाश की बच्चा मिल गया। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने अंश को मृत घोषित कर दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक से पूछताछ की। थानाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने बताया अगर स्वजन तहरीर देते हैं तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।










