
Kanpur : उद्यमों का विकास मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है और यह परियोजना स्थानीय निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को मजबूती देगी। आंतरिक विकास कार्यों की गुणवत्ता शासन की मंशानुरूप औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। यह बातें मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के तहरापुर में प्रस्तावित औद्योगिक आस्थान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रस्तावित स्थल का जायजा लेकर भूमि की स्थिति, सीमांकन और विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस परियोजना को कानपुर नगर के औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताते हुए सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
यह औद्योगिक आस्थान कुल 50.53 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जाना प्रस्तावित है। योजना के अनुसार लगभग 7.5 किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के निर्माण पर करीब 14.87 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है, जबकि सड़क, नाली, जल निकासी, विद्युत, जलापूर्ति एवं अन्य यूटिलिटीज सहित संपूर्ण आंतरिक विकास कार्यों पर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है।
इस दौरान उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि औद्योगिक आस्थान का ले-आउट इस तरह तैयार किया जा रहा है कि उद्यमियों को सभी आधारभूत सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकें और उद्योग स्थापना की प्रक्रिया सुगम बने। प्रशासन के अनुसार इस औद्योगिक आस्थान में लगभग 125 लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यम स्थापित किए जा सकेंगे। इससे उद्यमियों को सस्ती दरों पर औद्योगिक भूमि उपलब्ध होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।













