
कानपुर। कानपुर आऊटर के नरवल थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा जब मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने नरवल पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
नरवल के नौगवां में शनिवार की रात मामूली विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कमलेश ने बताया कि गांव के रहने वाले गोला पुत्र बाबूराम, सोनू पुत्र बाबूराम, फूलचन्द्र पुत्र सुरेश, भूरा पुत्र छेदू परसू पुत्र बाबूराम ने शनिवार शाम 7 बजे नशे की हालत में पीड़ित से गाली-गलौज करने लगे। जिस पर पीड़ित ने गाली-गलौज का विरोध किया तो वो सभी लोग लाठी लेकर आ गए। पीड़ित तथा पीड़ित परिवार के लोगों को मारा पीटा जिस पर नन्हकी पत्नी रज्जन व शैलेन्द्र पुत्र रज्जन कमलेश पुत्र रज्जन व सरका पत्नी, पिंटू पुत्र मैकूलाल और सुनील पुत्र मैकूलाल पासवान आदि के शरीर में गंभीर चोटें आ गई।
पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना नरवल पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह नरवल थाना में न्याय के लिए तहरीर दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । नरवल पुलिस का कहना है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










