कानपुर : सुनसान में नज़र आए तो रंगरलियां मनाने की तोहमत…बदसुलूकी की सीमा लांघते दिखने वालों पर खाकी का शिकंजा

–सुनसान में नज़र आए तो रंगरलियां मनाने की तोहमत…
–1.62 मिनट के वीडियो में युवती समेत मित्र से बेरहम थप्पड़बाजी, नाजुक अंगों से छेड़छाड़

–दो वीडियो में बदसुलूकी की सीमा लांघते दिखने वालों पर खाकी का शिकंजा, सलाखों के पीछे भेजा

बिल्हौर, कानपुर। सोमवार को इंटरनेट पर एक मामले के दो वीडियो वायरल हुए। इसमें सुनसान क्षेत्र में नजर आती युवती और उसके कथित मित्र संग बदसूलकी की हद कर दी गई। दबंगों ने रंगरलियां मनाने का आरोप लगा युवती व मित्र से जमकर थप्पड़बाजी की, साथ ही नाजुक अंगों से छेड़छाड़ पर भी किनारा नहीं किया। खाकी ने मामले पर सख्ती बरत आरोपियों को चिन्हित किया और दबोचकर सलाखों के पीछे भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त अमरनाथ यादव ने बताया कि शनिवार को वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। इसमें देखा गया कि एक महिला और उसके पुरुष मित्र के साथ तीन आरोपितों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। मामले की पड़ताल की गई तो वीडियो में नजर आने वाले आरोपित बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के रामबख्शपुरवा निवासी कुलदीप बहेलिया, अरुण बहेलिया व शिवम बहेलिया मालूम हुए। आरोपित को अविलंब गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में घटना से अवगत होने के बाद आरोपित के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन