कानपुर : मार्च में नहीं बनी अपार आईडी तो रुक जाएगा वेतन

  • एक्शन में सीडीओ बेसिक शिक्षा विभाग के कसे पेंच
  • स्मार्ट क्लास बनाने की गति धीमी, लगाई फटकार
  • चार बीईओ और एक डीसी से स्पष्टीकरण तलब
  • मार्च में नहीं बनी अपार आईडी तो रुक जाएगा वेतन

कानपुर देहात । बेसिक शिक्षा विभाग के टास्क फोर्स की बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति को बेहद निराशाजनक पाया गया। इस पर सीडीओ लक्ष्मी एन. ने कठोर चेतावनी दी और चार बीईओ और एक जिला समन्वयक को नोटिस जारी किया। इस महीने में अपार आईडी का जनरेशन न होने पर सभी दस बीईओ और शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने की सख्त हिदायत दी है।

सीडीओ लक्ष्मी एन. ने विकास भवन सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, आरटीई, मध्याह्न भोजन योजना, बालिका शिक्षा, समेकित शिक्षा, और डीबीटी की समीक्षा की, साथ ही अपार आईडी जनरेशन की प्रगति की जांच की। उन्होंने कहा कि पीएमश्री विद्यालयों में गुणवत्ता परक निर्माण कार्य के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को भी सुधारा जाए और इन्हें निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए।

स्मार्ट क्लास की प्रगति निराशाजनक मिलने पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण, सौरभ श्रीवास्तव को फटकार लगाई गई और उनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया गया। साथ ही, लक्ष्य एप के माध्यम से बच्चों के आकलन में कम प्रगति को देखते हुए रसूलाबाद, मलासा, राजपुर, सरवनखेड़ा, और अमरौधा बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सीडीओ ने कहा कि यदि मार्च माह में शत प्रतिशत अपार आईडी जनरेट नहीं होते हैं, तो शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया जाएगा।

बैठक में बीएसए अजय कुमार मिश्रा, सभी बीईओ, राज्य परियोजना कार्यालय से चैतन्या और समन्वयक भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई