
कानपुर। सेहत की रखवाली के लिए पारस हेल्थ ने विकास नगर सेंटर मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया। कैंप में तीन से ज्यादा लोगों को मुफ्त डॉक्टर परामर्श के साथ-साथ जांच कराई गई। इस दरमियान 65% तक छूट के साथ हेल्थ चेक-अप की सुविधा मुहैया कराई गई।
कैंप में हृदय रोग, हड्डी रोग, फेफड़ों के रोग, कैंसर, किडनी रोग और मस्तिष्क रोग के साथ-साथ जनरल मेडिसिन जैसे विभागों के अनुभवी डॉक्टरों ने परामर्श दिया। कैंप में ब्लड शुगर, बीएमआई, ईसीजी और कोलेस्ट्रॉल जैसी मुफ्त जांचों से शुरुआती स्तर पर बीमारियों की पहचान हुई।
पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर वैंकटेश्वरल मारपाका ने कहाकि, कैंप में उमड़े जनसमूह से दिखाता है कि समाज में सस्ती और गुणपत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। यह पहल संकल्प को दर्शाती है, जिसमें हम लोगों और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश का वादा किया गया था।