Kanpur : सर्वे करने गांव पहुंची थी गूगल मैप की टीम, ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया

Kanpur News : कानपुर में गूगल मैप की टीम के साथ हुई मारपीट की घटना सामने आई है। जिले के एक गांव में गलियों का सर्वे करने पहुंची गूगल मैप की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट भी की गई।

दरअसल, इन दिनों उस गांव में रात-दर-रात चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे गांववाले हर नए आने-जाने वाले पर शक कर रहे हैं। इसी आशंका में गुरुवार को उनकी टीम का सामना हुआ। आइए आपको इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

आपको बता दें कि गुरुवार को साढ़ इलाके में गूगल मैप की टीम बिना किसी पूर्व सूचना के गांव की गलियों का सर्वे कर रही थी। गांव वालों को लगा कि ये लोग दिन में रेकी कर रहे हैं और रात में चोरी की घटनाएं कर सकते हैं। टीम की गाड़ी में आगे मूविंग कैमरा लगा था, जिसे देखकर गांववाले और भी सशंकित हो गए। इसके बाद उन्होंने टीम को घेर लिया। कुछ लोगों ने गूगल टीम के साथ मारपीट भी की।

मामला पुलिस तक पहुंचा, और पुलिस टीम को साथ लेकर थाने ले जाई गई। गूगल टीम के इंचार्ज संदीप का कहना है कि यह सब गलतफहमी के कारण हुआ था, और गांव वालों ने बिना समझे-बूझे घेर लिया। यदि वे पहले उनके कागजात देख लेते, तो पता चल जाता कि उनके पास सेंट्रल और स्टेट परमिट भी है। पुलिस ने गांव वालों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया।

गूगल टीम ने भी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया था। एसीपी कृष्णकांत यादव ने कहा कि गूगल की टीम बिना पुलिस की सूचना दिए वहां सर्वे कर रही थी। गांव वालों को इसमें भ्रम हुआ और उन्होंने टीम को रोक लिया। पुलिस ने गांव के प्रधान को भी सूचित किया है। यादव ने कहा कि यदि आप कहीं भी सर्वे करना चाहते हैं, तो पहले से स्थानीय पुलिस को सूचित कर दें।

यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें