कानपुर : युवती के साथ 5 साल तक बलात्कार, F.I.R. दर्ज नहीं कर रही पुलिस

कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां युवक ने कॉलेज छात्रा के साथ पांच साल तक लगातार बलात्कार किया।

बताया जा रहा है कि नेवी में कार्यरत युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों पिछले पांच वर्षों से लिविंग रिलेशन में थे। इस दौरान युवक ने कई बार ओयो होटल में संबंध बनाए।

मामला रावतपुर के एक हॉस्टल का है। युवती ने कहा कि उसे फोन पर धमकियां भी मिल रही हैं। युवक ने युवती का अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिया है।

पीड़िता का कहना है कि वह दो महीने से दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है, न ही उसकी शिकायत की सुनवाई हो रही है। युवती लगातार आवेदन दे रही है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें