कानपुर। दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी एडेक्ससिओल-2023 में भारत सरकार के रक्षा संस्थान ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड ने अपने उत्पादों के दम पर जलवा बिखेरा।
छह दिवसीय इस आयोजन के दूसरे दिन 2023 इण्डिया कोरिया डिफेंस कोआपरेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जीआईएल को भारत सरकार की ओर से इण्डियन पैवेलियन की नोडल एजेंसी के रूप में दायित्व दिया गया है।
इस अवसर पर जीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय कुमार तिवारी ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व्यापार की दृष्टि से एक बड़ा मंच है। जीआईएल के नेतृत्व में यहां स्थापित भारतीय पैवेलियन में देश के कई रक्षा प्रतिष्ठानों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रदर्शनी रक्षा उत्पादन से जुड़े सभी संस्थानों के लिए प्रभावी एवं लाभकारी सिद्ध होगी। गौरतलब है, कि सिओल में चल रहे इस एक्सपो की मेजबानी का दायित्व जीआईएल को मिला हुआ है। इस दायित्व के लिए जीआईएल की टीम में संयुक्त महाप्रबंधक प्रतीक्षा सैनी, कार्य प्रबंधक अमर दीप कुमार, क.का.प्र. प्रवीन चंद्रा, आर.के. वशिष्ठ शामिल हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X