कानपुर : बिहार के 10 वर्षीय मासूम को घाटमपुर पुलिस ने ढूंढा, ईंट भट्ठे से लापता हुआ था मासूम

कानपुर, घाटमपुर। एक सप्ताह पहले भटक कर एक मासूम आया था, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने परिजनो की खोजबीन शुरू की थी। हालांकि पुलिस ने परिजनो का पता लगाकर मासूम को परिजनो के सुपुर्द किया है। मासूम को पाकर परिजनो ने पुलिस को धन्यवाद कहा है।

बिहार के डोमान बाग महापुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह कठेरुआ स्थित एक ईंट भट्ठे में काम करता है। वहां से उनका 10 वर्षीय बेटा पवन टहलते हुए निकल गया था। इसके बाद से वह अपने बेटे की तलाश में जुटे थे। उधर उनका मासूम बेटा किसी गाड़ी में बैठकर घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव पहुंच गया था। यहां पर ग्रामीणों ने घाटमपुर पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की खोजबीन शुरू की थी, पुलिस ने बच्चे से उसके पिता न नाम स्थान पूछा, पर बच्चा अपने परिजनो से संबंधित कोई जानकारी नहीं दे पाया। मासूम के कपड़े में मिट्टी अधिक लगे होने से पुलिस ने ईंट भट्ठे मालिकों से संपर्क किया। उन्हें एक मासूम के भटकर आने की बात कही, जिसपर कठेरुआ ईंट भट्ठे से मासूम के लापता होने की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को परिजनो को बुलाकर मासूम को उनके सुपुर्द कर दिया।

मासूम को पाकर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद कहा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो की जानकारी करके मासूम को सुपुर्द किया गया है। मासूम एक सप्ताह पहले भटकर आ गया था।

यह भी पढ़े : अलीगढ़ में हादसा : कंटेनर और पुलिस की कैदी गाड़ी की टक्कर, 4 पुलिस कर्मी व एक बंदी की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें