
कानपुर। जिले के घाटमपुर तहसील के पतारा ब्लॉक में एक अनोखा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत ईटरा के सामुदायिक मिलन केंद्र में बिना किसी अनुमति के कई सालों से मदरसा चल रहा है।
मदरसे में करीब 100 बच्चे रोजाना शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां कार्यरत एक टीचर के अनुसार, बच्चों को उर्दू को छोड़कर अन्य सभी विषय पढ़ाए जा रहे हैं।

इस मामले में ग्रामीणों ने कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की। डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पतारा के खंड विकास अधिकारी यशवीर सिंह को जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।