Kanpur : चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, कानपुर में यात्री की दर्दनाक मौत

Kanpur : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे एक यात्री की ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से रवाना हुई, उसी दौरान यात्री उतरने की कोशिश में अपना संतुलन खो बैठा और फिसलकर ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी यात्री को बचाने के लिए दौड़ता है, लेकिन ट्रेन के चलने की रफ्तार के कारण वह कुछ नहीं कर पाता। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

इस हादसे पर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई यूजर्स ने घटना के दौरान वीडियो बनाने वालों की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि मदद करने की बजाय वीडियो बनाना समाज की संवेदनहीनता को दिखाता है। वहीं, कुछ का मानना है कि अगर आसपास के लोग तुरंत मदद करते तो शायद उस यात्री की जान बचाई जा सकती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें