कानपुर : गंगा बैराज में असलहा प्रदर्शन, हाथ में तमंचा लेकर लड़की ने बानई रील, वीडियो वायरल

कानपुर। जिले के गंगा बैराज क्षेत्र में एक लड़की का असलहा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लड़की खुलेआम अपने पास रखे असलहे को दिखाते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम रिया सोनकर है, जो इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट करती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिया सोनकर ने अपने इस वीडियो में असलहे का प्रदर्शन किया है, जो कानून व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले में कल्याणपुर थाने में रिया सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, लड़की की गिरफ्तारी या पूछताछ की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन गंभीर मामला है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : बिहार में बहुओं का खेला! लालू यादव की बहू से मांझी की बहू बोली- ‘एक बार अपने ससुर को देख लो…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे