
कानपुर : जिले में रामा यूनिवर्सिटी के मेडिकल की नर्सिंग छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता का आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने उनकी बेटी को परीक्षा में फेल कर दिया, क्योंकि वे परीक्षा से पहले 20,000 रुपये की डिमांड पूरी नहीं कर पाए थे। इस डिमांड को पूरा न कर पाने के कारण छात्रा पर मानसिक दबाव बढ़ गया, जिससे उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, और यूनिवर्सिटी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जानकारी के मुताबिक, एग्जाम में कम नंबर आने के बाद से तनाव में थी। छात्रा शनिवार दोपहर को बीच क्लास से उठी और अपने रूम में जाकर फांसी लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचकर छात्राओं ने उसे बचाया। परिजनों ने कॉलेज पर बेटी को जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया है।
बता देें कि बर्रा दामोदर नगर में रहने वाले जयकरन सचान एक निजी स्कूल में शिक्षक है। जबकि पत्नी रश्मि सचान सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। 20 फरवरी को उनकी बेटी आरती का सेमेस्टर रिजल्ट आया था, इसमें नंबर कम होने की वजह आरती तनाव में थी। मां और पिता से भी फोन पर बात करते हुए रिजल्ट को लेकर रोई थी। रूम मेट महिमा ने बताया कि शनिवार को दोनों लोग क्लास में थे, अचानक आरती बहुत नर्वस हो गई इसके बाद अपने रूम में चली गई।