
कानपुर। शुक्रवार देर शाम पनकी थानाक्षेत्र के मौरंग मंडी के पास एक ट्रैक्टर की एजेंसी में भीषण आग लग गई। पल भर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग को बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग के कारण आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया है। जनहानि की सूचना नहीं है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।