कानपुर : काकादेव में दुकानों में लगी आग, तीन दुकानें जलकर खाक

कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर की तीन दुकानों में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकानों में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जल गया। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले एक दुकान में आग लगी, जिसकी वजह से आग ने तीन दुकानों दुकानों को चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

हालांकि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। शास्त्री नगर में तीन दुकानों में आग लगने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मंगलवार सुबह 8 बजे ज्ञान निकेतन स्कूल के पास राहुल आॅटो सेंटर में सबसे पहले आग लगी।

आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड आने से पहले ही आग ने दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। इलाकाई लोगों ने बताया कि सबसे पहले आॅटो सेंटर में आग लगी। इसके बाद यह आग पास में बने बैटरी गोदाम में भी पहुंच गई। उसके पीछे बने बुटीक और कॉस्मेटिक की दुकान में भी आग पहुंच गई।

सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहुल आॅटो सेंटर के मालिक शिव प्रकाश शर्मा ने बताया की आग लगने की वजह से समान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है ।

आराध्या बुटीक कॉस्मेटिक के मालिक रजत श्रीवास्तव ने भी बताया कि दुकान का काफी सामान जल गया है। तीनों दुकानों में आग लगने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। शास्त्री नगर चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें