kanpur : कल्लूपुरवा गांव में आग और धमाके, आधा दर्जन से ज्यादा घर राख

कानपुर। दोपहर का वक़्त था, लोग अपने घरेलू काम काज में व्यस्त थे, कि अचानक एक चिंगारी के बाद आग लगी और तेज धमाकों से लोग दहशत में आ गए। किसी प्रकार भाग कर बच्चों और महिलाओं ने अपनी जान बचाई। मामला कोहना थानाक्षेत्र के गंगा बैराज स्थित कल्लूपुरवा गांव का है, जहाँ शुक्रवार को लगी आग ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की गृहस्थी को पल भर में राख कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट से पहले एक झोपडी में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में छ और झोपडी आ गई। आग लगते ही एक के बाद एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और चीख पुकार मचने लगी। गांव में मौजूद अधिकांश महिलाओं और बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई। उधर सूचना पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। घास पूस से झोपडी बनी होने के कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय शुभम ने बताया कि आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। लोगों की गृहस्थी के साथ जेवर और नगदी भी जल गई। मंगल, पूसू, दारासिंह, छोटू, रूसा, विनोद के घर का सारा सामन जल कर राख़ हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसे में दो लोग हुए जख़्मी

कल्लूपुरवा में आग के कारण माया और हरीशचंद्र झूलस गए। बताया गया कि माया की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें हैलट में भर्ती कराया गया है, वहीं हरिश्चंद्र की स्थिति सामान्य है।

घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधि

आग की खबर मिलते ही जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार निषाद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक अभिजीत सिंह सांगा को फोन पर घटना की जानकारी दी। दिलीप ने बताया कि, तहसीलदार से बात हुई है। पीड़ितों को त्रिपाल और राशन की व्यवस्था कराई जा रही है। पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी।

पहले भी गांव में लग चुकी है आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2016 में भी कल्लूपुरवा गांव के लोगों ने आग का तांडव झेला था। उस वक़्त यहां एक दर्जन से ज्यादा झोपडियों में आग लगी थी। जिसमें लाखों के नुकसान के साथ कई मवेशी जल गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें