कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकानों में इलेक्ट्रानिक वेईंग मशीन सहित ई-पास मशीनों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत समस्त विकास खंडों में 1376 तथा नगरीय क्षेत्र में 696 उचित दर की दुकानें संचालित हैं। ई-कांटें तथा ई-पॉस मशीनें शासन द्वारा निर्धारित वेंडर के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित उचित दर दुकानों की संख्या के अनुसार तहसीलवार ई-कांटें तथा ई-पॉस मशीनें पहुंचाई जाएंगी।
उन्हें सदर नगरीय क्षेत्र में चयनित स्थल पर तहसील परिसर में सुरक्षित रखा जाएगा।समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत तहसील के उप जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर ई-कांटें तथा ई-पॉस मशीनों को रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।सेवा प्रदाता कम्पनी मे. ओयसिस साइबरनेटिक्स प्रा लि के प्रतिनिधि द्वारा वर्तमान में 10 व्यक्तियों की श्रमशक्ति से अवगत कराये जाने पर श्रमशक्ति बढाये जाने हेतु निर्देशित किया गया
जिससे ससमय ई-कांटें तथा ई-पास मशीनों का प्रशिक्षण पूर्ण कराकर उनकी स्थापना पूर्ण करते हुये उन्हें क्रियाशील किया जा सके।अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) यह सुनिश्चित करें,कि ई-कांटों की स्टांपिंग का कार्य समयांतर्गत पूर्ण कराए जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार एवं नगरीय क्षेत्रों में जोन-वार विधिक बांट एवं माप निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मास्टर ट्रेनर को नियुक्ति कर ई-कांटें तथा ई-पॉस मशीनों के संचालन एवं रख-रखाव के विषय में समस्त उचित दर विक्रेताओं का प्रशिक्षण तहसीलवार कराया जाए।प्रशिक्षण के दौरान ई-पास मशीनें एवं ई-कांटें के संचालन से संबंधित तथा सभी विक्रेताओं की मशीनों पर हैण्ड्स-ऑन प्रशिक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) अजीत कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।