
Kanpur : बिधनू रमईपुर के पास शनिवार तड़के करीब चार बजे तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। यह घटना रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो हाईवे पर कई बार पलटी खाता चला गया। हादसे में चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस के अनुसार, नौबस्ता चौराहे से सवारियां लेकर ऑटो रमईपुर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में टक्कर मारी। इस हादसे में साढ़े सैंतीस वर्षीय प्रताप नारायण, 25 वर्षीय शाहबाज अली, 28 वर्षीय शिवकुमार और 38 वर्षीय राजकुमार घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद ऑटो चालक मौके से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल प्रताप नारायण, शाहबाज और शिवकुमार को स्थानीय अस्पताल एलएलआर में भर्ती कराया गया। वहीं, राजकुमार को उसके स्वजनों ने नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। उपचार के दौरान प्रताप नारायण और शाहबाज की मौत हो गई।
थाना प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने कहा कि स्वजनों को सूचित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और चालक की तलाश में प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : चिराग पासवान जारी करेंगे LJPR का संकल्प पत्र, गठित की 5 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी










