
– छेड़छाड़ करने वाला बाउंसर पुलिस की नजर से दूर
– दिहाड़ी कमाई वाले मैनेजर से थाने में हुई पूछताछ
– ड्रग्स जैसा संदिग्ध पाउडर जांच के लिए भेजा गया
भास्कर ब्यूरो
कानपुर। परिवार-कारोबार के रसूख की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले भंडाफोड़ होने के बाद लापता हैं। कॉस्मोजिन लाउंज के साझेदारों को 24 घंटे से पुलिस खोज रही हैं, लेकिन किसी की लोकेशन मिलना मुमकिन नहीं हुई। पुलिस ने मंगलवार को सिविल लाइन्स स्थित ब्रांच को फिर खंगाला, लेकिन कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हुआ। पूछताछ के लिए दिहाड़ी वेतन वाले मैनेजर समेत कुछेक कर्मचारियों से ग्वालटोली थाने बुलाया गया, लेकिन किसी को कुछ खास मालूम ही नहीं था। दक्षिण ब्रांच से बरामद ड्रग्स जैसे संदिग्ध पाउडर को जांच के लिए भेजा गया है। उधर नारकोटिक्स विभाग के साथ-साथ आबकारी महकमा भी कॉस्मोजिन लाउंज के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में हैं। खबर है कि मामला मैनेज करने के लिए शहर के कई सफेदपोश पुलिस अफसरों से संपर्क साधने की जुगत में हैं, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली।
छेडछाड़ करने वाला बाउंसर शुभम भी दुबका
शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित कॉस्मोजिन लाउंज में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले बाउंसर शुभम को पुलिस खोजती रही, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। गौरतलब है कि, 10 मई की रात चुन्नीगंज निवासी युवती वीकेंड के इरादे से कॉस्मोजिन लाउंज की सिविल लाइन्स ब्रांच गई थी। वहां दो किस्तों में 700 तथा 500 रुपए जमा कराए गये। भोजन के बाद युवती ने बिल देखकर शेष रुपए वापस मांगे तो इंकार कर दिया गया। विरोध करने पर संचालकों के इशारे पर बाउंसर शुभम ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गाली-गलौच करना शुरू कर दिया था। इस हरकत में एक महिला बाउंसर ने साथ दिया था। युवती के मुताबिक, लाउंज में अवैध रूप से शराब और हुक्का बॉर भी संचालित था। बीते दिवस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लाउंज के संचालकों- सूर्यांश खरबंदा, कार्तिक गुलाटी, आयुष मिश्रा, अमित मिश्रा, लकी मिश्रा, सौरभ द्विवेदी समेत अन्य लोगों को खोजती रही, लेकिन कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला बाउंसर और सहयोगी महिला बाउंसर भी लापता हैं।
मैनेजर-कर्मचारियों को गोरखधंधे की जानकारी नहीं
सेंट्रल पुलिस ने नशे के कारोबार के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के इरादे से सिविल लाइन्स ब्रांच के मैनेजर और कुछेक कर्मचारियों को हिरासत में लेकर ग्वालटोली थाने में तमाम सवाल किये। मैनेजर ने बताया कि, वह दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में काम करता है, लिहाजा ग्राहकों का ख्याल रखने के अतिरिक्त किसी अन्य मामले में उसका कोई दखल नहीं रहता है। मैनेजर ने शराब और हुक्का की उपलब्धता को स्वीकार किया है। अन्य कर्मचारियों ने कमोवेश खुद को अनजान बताया तो पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। डीसीपी-सेंट्रल एस.के.सिंह ने बताया कि लाउंज से जब्त डीवीआर की मदद से क्लब की गतिविधियों की जांच होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अवैध शराब पर कार्रवाई, पाउडर की जांच होगी
कॉस्मोजिन लाउंज की दक्षिण ब्रांच में अवैध और एक्सपायरी शराब की बरामदगी के बाद आबकारी विभाग ने मालिकों-साझेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा-पढ़ी करना शुरू कर दिया है। क्लब को नोटिस भेजकर एक्सपायरी और अवैध शराब हासिल करने का रास्ता पूछा जाएगा। उधर, डीसीपी-दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि, लाउंज से बरामद संदिग्ध पाउडर को जांच के लिए भेजा गया है। नारकोटिक्स विभाग की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी। उधर, छेड़छाड़ की शिकार लड़की ने एसीपी-कैंट सृष्टि सिंह को घटना की कहानी सुनाकर न्याय मांगा है।