कानपुर : रेलवे स्टेशन पहुंच डीएम ने लिया जायजा, दिल्ली घटना के बाद सतर्क हुआ प्रशासन

  • कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें की गयी रद्द

कानपुर । दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रविवार को खास तौर पर सख्ती दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।यह कार्रवाई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर की गई है।

उन्होंने जीआरपी, आरपीएफ अफसरों को निर्देश दिये की किसी भी सूरत में भगदड़ जैसी स्थिति न हो। ट्रेन के आने के दौरान पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे ट्रेन से यत्रियों के उतरने के बाद स्टेशन पर आये यात्रियों को सहूलियत से बैठाया जाये। इसके अलावा रेलवे प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिये यदि किसी ट्रेन का प्लेटफार्म बदलना पड़ता है तो पहले ही एनाउंस करा दे ताकि यात्री परेशान न हो हो सके तो ऐसी स्थिति ही न पैदा।

इस बीच दो बजे पहुंचे प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन को रदद कर दिया लेकिन तब तक सैकड़ों यात्री उसमें सवार हो चुके थे। रेलवे प्रशासन ने एनाउंस कराया उसके बाद आरपीएफ ने यात्रियों को समझा कर उतारा। वहीं जीआरपी ने अंदर और बाहर मोर्चा संभाल लिया। स्टेशन के बाहर भी यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें