
कानपुर। जनपद में विगत एक सप्ताह से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण फसलों की क्षति का आंकलन करने के लिए जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय समिति का गठन किया गया।जिलाधिकारी विशाख जी ने नर्वल तहसील के मदनपुर, बेहटा गम्भीरपुर में अत्यधिक वर्षा के कारण हुई फसल नष्ट का आंकलन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी नर्वल को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में हुई बेमौसम बरसात से जो फसले क्षतिग्रस्त हुई है उन फसलों के सर्वे का कार्य गठित टीम द्वारा तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिससे कृषकों को जल्द मुआवजा दिलाया जा सके।तहसील स्तर पर अतिवृष्टि के फलस्वरुप फसल क्षति विषयक आंकड़ों के संकलन एवं सत्यापन के लिए सदर, घाटमपुर, बिल्हौर, नर्वल तहसीलों में समिति गठित की गई । तहसील सदर में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, उप संभागीय कृषि प्रसार अधि., वरिष्ठ उद्यान निरीक्षण होंगे सभी चारो तहसीलों में उक्त सभी अधिकारी अपनी अपनी तहसीलों में सर्वे का कार्य करेंगे ।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नर्वल को निर्देशित करते हुए कहा कि किए जा रहे सर्वे की निगरानी उनके द्वारा स्वयं किया जाए।ब्लाक स्तर पर राजस्व निरीक्षक व सहायक विकास अधिकारी कृषि तथा ग्राम स्तरीय समिति में लेखपाल, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, कृषि विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों की संयुक्त टीम कर ग्रामवार सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाए।










