कानपुर। डीएम ने इको टूरिज्म के तहत कानपुर दर्शन रूट मैप में शामिल किए गए बिरहर स्थित लाइफ गार्डन और भद्रकाली मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया है। डीएम और सीडीओ ने यहां पर एक एक पेड़ को गोद लेकर पर्यावरण का संदेश दिया है। डीएम और सीडीओ के गोद लिए पेड़ के नीचे उनकी नेम प्लेट भी लगाई गई है। जिसके बाद उन्होंने भीतरगांव ब्लाक के बारीगांव में माटी कला देखी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की दृष्टि से इन स्थलों का चयन किया गया है। पर्यटकों के लिए लाइफ गार्डन बगीचे में घूमने के साथ देशी भोजन की भी व्यवस्था होगी।
कानपुर दर्शन के तहत पर्यटकों को कानपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक व औद्योगिक स्थलों को घुमाने के लिए योजना बनाई जा रही है। मंगलवार शाम यहां पर पहुंचे कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और सीडीओ सुधीर कुमार ने कानपुर दर्शन रूट मैप में शामिल किया गया बिरहर के लाइफ गार्डन बगीचा और भद्रकाली मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया है। लाइफ गार्डन बगीचे में डीएम विशाख जी अय्यर ने सेव का पेड़ गोद लिया है। वही सीडीओ सुधीर कुमार ने अमेरिकन डेजी प्रजाति का किन्नू का पौधा गोद लिया है। यहां पर गोद लिए पेड़ो को उन्ही लोगों के नाम से जाना जाता है, जिसके लिए यहां पर पेड़ो के नीचे लोगों के नाम की तख्ती लगाई जाती है। यहां पर दोनो अधिकारियो ने अपने हाथो से नाम लिखी हुई तख्तियां लगाई है। उन्होंने यहां पर बाग मालिक के साथ बातचीत करने के साथ यहां पर ताइवानी अमरूद व एपल बेर का स्वाद चखा है।
डीएम ने कुम्हारों की माटी कला का निरीक्षण किया
कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर और सीडीओ सुधीर कुमार भीतरगाव ब्लाक के बारीगाव स्थित कुम्हार के यहां पर पहुंचे उन्होंने यहां पर कुम्हार की माटी कला देखी है, साथ ही कुम्हार द्वारा बनाई जा रही दीपक के साथ मिट्टी के बर्तनों को देखा है। डीएम ने यहां पर निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया है, इस दौरान यहां पर मौजूद डीपीआरओ कमल किशोर से यहां पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में डीएम को विस्तृत से जानकारी दी है।
पर्यटक बगीचे में चोखा बाटी का लेंगे स्वाद
कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि कानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की दृष्टि से मौजूद स्थलों का चयन करके पर्यटकों को दिखाना है। कानपुर दर्शन के लिए इन स्थलों का चयन किया गया है। यहां लाइफ गार्डन बागीचे में पर्यटकों को घूमने के साथ देशी भोजन की भी व्यवस्था मिलेगी।डीएम के निरीक्षण के दौरान यहां पर जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सर्वेश कुमार, एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा, बीडीओ भीतरगांव विनायक सिंह, सहायक उद्यान अधिकारी अनुज यादव व प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान पुत्र शिवेंद्र कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।