कानपुर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त द्वारा बैठक में संभाग के ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जो भी पुराने ब्लैक स्पॉट हैं, उनमें सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण हो गई है, उनको एजेण्डे से बाहर कर दिया जाए।
लम्बित ब्लैक स्पॉट जिसमें सुधारात्मक कार्यवाही की जानी है तथा नए चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट की जनपद में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा समिति में समीक्षा कर उसके अनुपालन की आख्या अगली बैठक में उपलब्ध कराई जाए, इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट में सुधारात्मक कार्रवाई कराए जाने के बाद क्या स्थिति है उसकी भी समीक्षा की जाए, जिससे यदि उस स्थान पर कोई अन्य सुधारात्मक कार्य की आवश्यकता है तो उस पर कार्य किया जा सके।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एनएचएआई द्वारा अपनी सड़कों में स्पीड कैमरे लगवाए जाएं। जनपदों में जो भी स्कूल वाहन पंजीकृत हैं, उनका परीक्षण करा लिया जाए, फिटनेस की वैधता है या समाप्त हो गई है, जिनकी वैधता समाप्त हो गई है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। आर0एम0 रोडवेज द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि परिवहन निगम की बसें निर्धारित स्थान पर ही खड़ी की जाए। रामादेवी फ्लाईओवर से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल जाने के लिए वाहन फ्लाईओवर से नीचे आकर विपरीत दिशा में आकर एयरपोर्ट जाते हैं, इस समस्या के समाधान हेतु डीसीपी (ट्रैफिक) की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें पीडी एनएचएआई, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लूडी, एआरटीओ, रेडक्रॉस के प्रतिनिधि, सर्वे कर आगामी 07 दिवस में संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे कि समस्या का क्या समाधान किया जा सकता है।
झकरकटी व रावतपुर बस अड्डे के बाहर खड़ी होने वाली बसों को व्यवस्थित कराने हेतु डीसीपी (ट्रैफिक), आरएम रोडवेज, एआरटीओ, पीडब्लूडी की एक टीम गठित करने के निर्देश दिए। गठित समिति दोनों स्थानों पर सर्वे कर आगामी 07 दिवस में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराए की बस अड्डे में बसों को व्यवस्थित खड़ी कराने व सुचारू यातायात हेतु क्या सुधारात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।सभी सम्बन्धित विभाग सड़क सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित कार्यो को प्राथमिकता से कराये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित विभाग/संस्था का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।
आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये तथा यातायात के नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विदिशा सिंह सहित मण्डल के समस्त जनपदों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।